आधार कार्ड का मूल उद्देश्य हर व्यक्ति की पहचान करना है, न कि उसको नागारिकता प्रमाण पत्र देना। इसलिए यह बात दिमाग से निकाल दीजिए कि आधार कार्ड से आपकी नागरिकता साबित होगी। यह कार्ड सिर्फ इस बात का प्रमाण देता है कि आप भारत में वैध तरीके से रह रहे हैं। यह कार्ड भारतीयों को तो जारी होता ही है, वैध रूप से रहने वाले विदेशी भी इसको पाने के हकदार होते हैं। विदेशियों को आधार कार्ड इसलिए जारी किया जाता है क्योंकि उनको भी भारतीय बैंक एकाउंट, एलपीजी कनेक्शन, हवाई यात्रा, पैन कार्ड के इस्तेमाल की जरूरत पड़ती है। अगर विदेशियों के पास आधार नहीं होगा तो उनके पास मौजूद बाकी के दस्तावेज बेकार हो जाएंगे। एक बात तो हम बताना भूल ही गए। विदेशों में जा बसे भारतीय भी आधार कार्ड को हासिल कर सकते हैं। बस शर्त यह है कि उनका आधार तभी बनेगा जब वे भारत में मौजूद हों।
भारत में ही बनेगा | Will be made in india
आधार कार्ड के लिए भारत में निवास कर रहा कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है जिसके पास पहले से पते व पहचान का प्रमाण पत्र हो। किन-किन प्रमाण पत्रों की जरूरत पड़ेगी, इसके बारे में हम आपको आगे बताएंगे। आधार कार्ड के बारे में एक और बात भी जान लीजिए। यह सिर्फ बड़ों के लिए ही नहीं है। यह तीन साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए भी जरूरी है। अगर आप सोच रहे हैं कि नगर निगम या संबंधित एजेंसी द्वारा जारी बर्थ सर्टिफिकेट के जरिए आप बच्चों का एडमिशन करवा लेंगे तो यह गलत है। आपसे एडमिशन के वक्त बर्थ सर्टिफिकेट के साथ ही आधार कार्ड भी मांगा जाएगा। बच्चों का आधार कार्ड बिना बायोमेट्रिक निशान लिए अभिभावकों के आधार कार्ड के जरिए जारी कर दिया जाता है। जब बच्चे 15 साल के हो जाएंगे तब उनको आधार कार्ड को अपडेट कराने के लिए एक बार फिर से इनरोलमें सेंटर पर जाना होगा। वहां पर उनके बायोमेट्रिक निशान रजिस्टर किए जाएंगे।
कैसे बनवाएं आधार कार्ड | How to apply for Aadhar card
आधार बनवाना काफी आसान है लेकिन लोगों को लगता है कि इसके लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ेंगे और कई दिन धक्के खाने होंगे। आप आधार के लिए ऑनलाइन के साथ ही अपने मोहल्ले के जन सुविधा केंद्र पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा होने के बाद जैसे ही आपका नंबर आएगा, बायोमेट्रिक निशान लेने व अन्य जानकारियों के लिए आपको बुलावा भेज दिया जाएगा।
जाना ही होगा निकट के केंद्र | Go the nearest center
एक बात जान लीजिए कि आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको समीप के केंद्र पर जाना ही होगा। अगर कोई कहता है कि आपका कार्ड वह घर बैठे बना देगा तो वह आपको धोखा दे रहा है। आधार कार्ड के लिए पहले आपकी वेब कैम से फोटो ली जाएगी, उसके बाद उंगलियों के निशान लिए जाएंगे और फिर रेटिना को स्कैन किया जाएगा। इसके बाद आपको आवेदन नंबर दे दिया जाएगा। इसके कुछ ही दिन बाद आपके घर के पते पर आधार कार्ड पहुंच जाएगा।
12 अंकों का होता है आधार नंबर | 12 digit Aadhar number
फार्म एप्रूव होते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 12 अंकों का यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर भेज दिया जाएगा। यही नंबर आपके कार्ड पर दर्ज होगा। यही नंबर आपकी पहचान बन जाएगा। कार्ड में नाम, पते के साथ राष्ट्रीयता का भी उल्लेख होता है। अब सवाल उठता है कि इसे बनवाया कैसे जाए? तो चलिए आप हम आधार कार्ड को लेकर आपके मन में जितने भी सवाल हैं, उसके जवाब देते हैं।
आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन | Online application for Aadhar card
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया काफी आसान है। आपको इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा। इसे ठीक तरह से समझ लें। काम आसान हो जाएगा। आधार के लिए आवेदन आप भारत में रहते ही कर सकते हैं। यदि दूसरे देश से आप ऑनलाइन आवेदन करेंगे तो यह रिजेक्ट हो जाएगा। सरकार दूसरे देशों से किए जाने वाले ऑनलाइन आवेदन को स्वीकार नहीं करती। आपके पास पहले से किए गए आवेदन फार्म हो तो ज्यादा अच्छा है। यह आपको यूआईडीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जाएगा।
फार्म भरने का तरीका भी सीखें | Learn how to fill form
फार्म भरने में भी इंटरनेट आपकी मदद करेगा। जैसे ही आप गूगल पर हाउ टू फिर आधार फार्म लिखकर सर्च करेंगे आपके सामने ढेरों इमेज आ जाएंगी। इससे आपको फार्म भरने में मदद मिलेगी और गलती की गुंजाइश भी नहीं रहेगी। फार्म को आप हिंदी के साथ ही अंग्रेजी भाषा में भी भर सकते हैं। सबसे पहले आप यूआईडीएआई के ऑफिशियल पोर्टल uidai.gov.in को खोलें। यहां पर दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए एनरोलमेंट केंद्र चुनें। यहां पर आपको एप्वाइंटमेंट मिल जाएगा। आपको ईमेल एड्रेस व मोबाइल नंबर भी वेबसाइट पर डालना होगा। आपको बता दिया जाएगा कि किस केंद्र पर आपको किस वक्त पहुंचना है।
जमा हो जाएंगे प्रमाण पत्र | Documents are submitted
लोगों को बताए गए केंद्र पर बायोमेट्रिक जानकारी देने के लिए उपस्थित होना होगा। आपके सारे डॉक्यूमेंट्स की स्व प्रमाणित फोटो कॉपी केंद्र पर जमा करा ली जाएगी। जमा कराए गए डॉक्यमेंट्स की जांच होगी। इस प्रक्रिया में दो से तीन महीने तक का समय लग जाता है। अगर आपकी किस्मत अच्छी रही तो काम महीने भर में भी हो सकता है। हालांकि इसकी संभावना कम ही होती है।
ऐसे करें डाउनलोड | How to download
एक बार यूनिक आइडेंटिटी नंबर जारी होने के बाद आप वेबसाइट पर जाकर इसकी कॉपी भी डाउनलोड कर सकते हैं। आपको इसके लिए बहुत भागदौड़ करने की जरूरत नहीं है। बस आप आधार कार्ड का नंबर अपने पास सुरक्षित रखें। यह भी जरूरी है कि आप जिस पेपर पर आधार कार्ड को डाउनलोड कर रहे हैं, वह अच्छी क्वालिटी का हो। इसके लिए आप साइबर कैफे की भी मदद ले सकते हैं। कई कैफे में डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध है। अगर आप इंटरनेट के चक्कर में नहीं पडऩा चाहते हैं तो भी एक रास्ता है। आप अपने निकट के जन सुविधा केंद्र या इनरोलमेंट केंद्र पर पहुंच जाएं। वहां पर आपसे आवेदन पत्र भरवाया जाएगा और सारे डॉक्यूममेंट्स ले लिए जाएंगे। आप जन सुविधा केंद्र पर अपने निवास व पहचान का प्रमाण पत्र लेकर जाएं। यह ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट भी हो सकता है।
जमा पर्ची जरूर लें | Collect the submitted slip
आवेदन के बाद आपको एनरोलमेंट स्लिप जन सुविधा केंद्र द्वारा मुहैया कराई जाएगी। इसमें आपकी डिटेल के साथ ही उन डॉक्यमेंट्स का भी जिक्र होगा जो आपने पहचान व पते के प्रमाण पत्र के तौर पर जमा कराए हैं। आवेदन पत्र जमा करने के बाद सारे दस्तावेजों की जांच संबंधित एजेंसी से करवाई जाएगी। जांच पूरी हो जाने के बाद आपके पास एसएमएस के जरिए यूनिक आईडी नंबर पहुंच जाएगा। इस प्रक्रिया में दो से तीन महीने तक का समय लग सकता है। एसएमएस में मिले नंबर के के जरिए आप इसको वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। यह ओरजिनल की तरह ही काम करेगा।
आधार कार्ड के लिए जरूरी डॉक्यमेंट्स | Required documents for aadhar card
आधार कार्ड के लिए आवेदन करते वक्त आपने कई दस्तावेज मांगे जाएंगे। इसके लिए जरूरी है कि अगर प्रमाण पत्रों में कोई चीज गलत है तो उसको तुरंत सुधरवा लें। अपका पता एकदम सही होना चाहिए। आपके पास पते, पहचान के अलावा जन्म तिथि का भी दस्तावेज होना चाहिए। ध्यान रखें कि आधार कार्ड पर स्थाई व अस्थाई पता दोनों दर्ज करवाएं। अगर आप दोनों जगह एक ही पता दे देते हैं तो भविष्य में घर बदलने पर आपको दिक्कत हो सकती है।
पहचान के लिए जरूरी प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट
- राशनकार्ड या पीडीएस फोटो कार्ड
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- वोटर आईडी
- एनआरईजीएम जॉब कार्ड
- सरकारी फोटो आईडी कार्ड या पीएसयू द्वारा जारी किए गए आईकार्ड
- शस्त्र लाइसेंस
- मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान की ओर से जारी किया गया आईकार्ड
- फोटो क्रेडिट कार्ड
- फोटो बैंक एटीएम कार्ड
- किसान फोटो पासबुक
- पेंशनर फोटो कार्ड
- स्वतंत्रता सेनानी फोटो कार्ड
- ईसीएचएस-सीजीएचएस की आईडी
- पहचान प्रमाण पत्र व लेटर हेड पर राजपत्रित अधिकारी या तहसीलदार द्वारा सत्यापति फोटो
- डाक विभाग की ओर से जारी किया गया एड्रेस कार्ड
- विकलांगता पहचान पत्र या विकलांग चिकित्सा प्रमाण पत्र जो राज्य व केंद्र सरकार की ओर से जारी किया गया है
पते के प्रमाण पत्र के लिए यह दस्तावेज लगाएं
- बैंक स्टेटमेंट, पासबुक, पोस्ट ऑफिस स्टेटमेंट, किसान पासबुक
- राशनकार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, शस्त्र लाइसेंस
- पानी, बिजली, लैंडलाइन टेलीफोन, गैस कनेक्शन का पेपर या नवीनतम बिल
- तीन महीने पुराना क्रेडिट कार्ड का बिल भी आप लगा सकते हैं
- बीमा योजना के सर्टिफिकेट
- आयकर निर्धारण आदेश
- ग्राम पंचायत अध्यक्ष या समकक्ष अधिकारी द्वारा लेटर हेड पर जारी किया गया पते का प्रमाण पत्र
- गाड़ी रजिस्ट्रेशन का पेपर
- नाबालिगों के लिए माता व पिता का पासपोर्ट
- महिला के लिए पति का पासपोर्ट
- विवाह प्रमाण पत्र
- आवंटन प्रमाण पत्र जो तीन साल से अधिक पुराना न हो
डेट ऑफ बर्थ के लिए यह दस्तावेज लगाएं
- एसएसएलसी प्रमाण पत्र या बुक
- नगर निगम द्वारा जारी किया गया बर्थ सर्टिफिकेट
- हाईस्कूल का सर्टिफिकेट
- पासपोर्ट
- पैन कार्ड
- केंद्र सरकार की स्वास्थ्य सेवा योजना के फोटो कार्ड
- पेंशन बुक
बच्चों के आधार कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज | Important document for children
बच्चों के आधार कार्ड के लिए यूआईएडीआई ने लिस्ट जारी की है। बच्चों के बायोमेट्रिक निशान नहीं लिए जाते हैं। उनको माता पिता के प्रमाण पत्रों के आधार पर कार्ड जारी किया जाता है। अगर आपको बच्चों का आधार कार्ड बनवाना हो तो यह दस्तावेज साथ लाएं।
- जन्म प्रमाण पत्र
- पिता या माता के पते का प्रमाण पत्र जो पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस हो सकता है
- माता-पिता में से किसी एक का आधार कार्ड
- पानी, बिजली या टेलीफोन का बिल
- बैंक स्टेटमेंट या पासबुक
- बीमा योजना का प्रमाण पत्र व रसीद