छत्तीसगढ़ सरकार एक के बाद एक कई योजनाएं शुरू कर रही है। किसानों को राहत देने के बाद सरकार की ओर से नोनी सुरक्षा योजना की शुरुआत की गई है, जो बालिकाओं के लिए मील का पत्थर साबित हो सकती है। छत्तीसगढ़ सरकार ने नोनी सुरक्षा योजना के तहत प्रदेश की बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए वित्तीय सहायता तो प्रदान करेगी ही, उनकी सेहत का भी ख्याल रखा जाएगा। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि नोनी सुरक्षा योजना क्या है और आप इस योजना से किस तरह का फायदा हासिल कर सकते हैं।
एक लाख रुपये की मदद
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई नोनी सुरक्षा योजना के तहत बालिकाओं को न सिर्फ वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी, बल्कि उन्हें उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा। सरकारी नुमाइंदों के मुताबिक नोनी सुरक्षा योजना के तहत उन बालिकाओं को एक लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी, जो 12वीं की परीक्षा पास कर चुकी हैं।
यह लाभ उन बालिकाओं को तबही मिलेगा, जब उनकी उम्र 18 साल हो जाएगी। ऐसा इसलिए किया जा रहा है, ताकि सरकार की ओर से मिलने वाली वित्तीय सहायता की रकम उनके भविष्य में काम आ सके। इसके अलावा इस योजना का लाभ उन्हीं बालिकाओं को मिलेगा, जो गरीबी रेखा के नीचे जिंदगी गुजार रही हों।
नोनी सुरक्षा योजना के लिए पात्रता
- छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई नोनी सुरक्षा योजना के तहत उन्हीं बालिकाओं के लिए आदेन किया जा सकता है, जो एक अप्रैल 2014 के बाद पैदा हुई हैं।
- योजना का लाभ लेने के लिए बालिका के अभिभावकों का छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना जरूरी है। दूसरे प्रदेश के निवासियों को इसका लाभ नहीं मिलेगा।
- योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी है कि बालिका का परिवार गरीबी रेखा के नीचे जीवन गुजार रहा हो।
- परिवार के मुखिया का नाम ग्रामीण विकास विभाग की गरीबी रेखा की सर्वे सूची में शामिल होना चाहिए।
- इस योजना के तहत एक ही परिवार की दो बालिकाओं को लाभाविंत किया जा सकता है। तीसरी बालिका को योजना के लिए पात्र नहीं माना जाएगा।
योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
- जन्म प्रमाणपत्र
- मूल निवासी प्रमाणपत्र
- आय प्रमाणपत्र
- बीपीएल कार्ड
- आधार कॉर्ड की कॉपी
ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं
- छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई नोनी सुरक्षा योजना के तहत ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते हैं।
- अगर आप नोनी सुरक्षा योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको सरकार की अफीशियल वेबसाइट पर क्लिक करना होगा।
- छत्तीसगढ़ सरकार की अफीशियल वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपको नोनी सुरक्षा योजना का ऑप्शन दिख जाएगा।
- इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एप्लीकेशन फार्म ओपन हो जाएगा। फार्म को ध्यानपूवर्क पढ़ें।
- फार्म को पढ़ने के बाद आपसे योजना से जुड़ी, जो भी जानकारी मांगी जा रही है, उसे फार्म पर दर्ज करें।
- फार्म पर जो भी कॉलम दिखाई पड़े, उसी सही-सही भरें। गड़बड़ी होने पर फार्म सबमिट नहीं होगा।
- सभी कॉलम ठीक तरह से भरने के बाद आपको सबमिट का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा, जिसपर क्लिक करना होगा।
- सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करते ही फार्म भरने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। आप इसका प्रिंटआउट अपने पास रख सकते हैं।
महिला एवं बाल विकास को मिली जिम्मेदारी
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई नोनी सुरक्षा योजना को सफलतापूवर्क संचालित करने की जिम्मेदारी महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को सौंपी गई है। मंत्रालय की ओर से इस योजना से जुड़ा नोटिफकेशन संबंधित विभागों भेजा जा चुका है। सरकार ने साफ कर दिया इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जानकारों के मुताबिक सरकार की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा परिवार को इस योजना का लाभ मिले। प्रदेश के विकास के लिए बालिकाओं का शिक्षित और सेहतमंद होना जरूरी है। इसलिए शिक्षा के साथ उनकी सेहत का भी ख्याल रखा जाएगा।
शिक्षित होंगी बेटियां
सरकार का मानना है कि इस योजना के तहत बालिकाओं का उच्च शिक्षा हासिल करना आसान हो जाएगा। एसी बालिकाओं की बड़ी संख्या हैं, जो आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से आगे की पढ़ाई जारी नहीं रख पाती थीं। अब चूंकि सरकार उन्हें एक लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी, इसलिए उनके लिए शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ना आसान हो जाएगा। इस योजना की खास बात यह है कि स्कूलों में कार्यक्रमों का आयोजन कर बालिकाओं को इसके प्रति जागरूक भी किया जाएगा। लोगों को प्रेरित किया जाएगा कि वे इसके लिए आवेदन करें।