दिल्ली सरकार ने गरीबों के लिए फ्री सर्जरी योजना की सुविधा शुरू की है। इस योजना के तहत लोग दिल्ली सरकार द्वारा चयनित प्राइवेट अस्पतालों में ऑपरेशन करवा सकते हैं। इस योजना के तहत होने वाले ऑपरेशन पर मरीज को एक भी रुपये नहीं देने होंगे। ऑपरेशन पर आने वाले खर्च को दिल्ली सरकार चुकता करेगी। इस योजना से गरीबों को बड़ी राहत मिली है।
दिल्ली सरकार ने गरीबों के मुफ्त ऑपरेशन के लिए एनसीआर के अंतर्गत आने वाले दिल्ली, गुड़गांव, फरीदाबाद, गाजियाबाद व नोएडा के 48 प्राइवेट अस्पतालों का चयन किया है। यहां पर 30 बीमारियों से संबंधित सर्जरी मुफ्त में की जाएगी। इस योजना से डबल लाभ होगा। एक तो लोगों को अच्छा इलाज मिल सकेगा, दूसरा सरकारी अस्पतालों पर बोझ कम होगा। सरकारी अस्पताल ही गरीबों का सबसे बड़ी उम्मीद होते हैं लेकिन वहां के हालात किसी से छिपे नहीं।
सरकारी अस्पतालों में एक तो भीड़ बहुत होती है, दूसरी यह कि वहां सुविधाओं का अभाव होता है। ऑपरेशन के लिए मरीजों को महीनों इंतजार करना पड़ता है। सरकारी अस्पतालों की स्थिति में सुधार के लिए सरकारें प्रयास तो बहुत करती हैं लेकिन इसका कोई असर नहीं पड़ता। सरकारी का ठप्पा ही अस्पतालों की स्थिति को और खराब कर देता है। वहां पर डॉक्टर व पैरा मेडिकल स्टॉफ सिर्फ ड्यूटी करता है। उसके अंदर सर्विस की भावना नहीं होती।
दिल्ली फ्री सर्जरी योजना के नियम
- मुफ्त सर्जरी का लाभ उसी व्यक्ति को मिलेगा जो एनसीआर का मूल निवासी है। आवेदक को अपनी सर्जरी के लिए निवास का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। आवेदक के पास दिल्ली, गुड़गांव, गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद का निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
- सर्जरी के लिए आयु सीमा का निर्धारण नहीं किया गया है। बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक इस योजना से लाभान्वित होंगे।
- इलाज सरकार द्वारा चयनित एनसीआर के 48 प्राइवेट अस्पतालों में होगा। मरीज अपनी बीमारी व सुविधा के अनुसार चयनित अस्पतालों में से किसी एक का चुनाव कर सकता है।
- मरीज को पहले सरकारी अस्पताल जाना होगा जहां से उसको सर्जरी के लिए रेफर किया जाएगा। बिना रेफर करवाए मरीज सीधे प्राइवेट अस्पताल में नहीं जा सकते।
- अब केंद्र सरकार ने भी आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत कर दी है। इस योजना के तहत देश के 50 करोड़ लोग प्राइवेट अस्पतालों में साल भर में 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त करवा सकते हैं। आयुष्मान भारत योजना में जिनका नाम नहीं है, वे दिल्ली सरकार की फ्री सर्जरी योजना का लाभ उठा सकते हैं।
योजना का लाभ
- अब लोगों को सरकारी अस्पतालों में सर्जरी के लिए नंबर लगवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उनको तुरंत ही अस्पताल से रेफर कर दिया जाएगा।
- जिस सर्जरी में लाखों रुपये तक खर्च होते थे, अब उसमें एक भी रुपये नहीं लगेंगे।
- लोगों को दवाओं का खर्च उठाना होगा। दवाएं भी वे जेनरिक इस्तेमाल कर सकते हैं जो जन औषधि केंद्र पर ब्रांडेड दवाओं से 80 प्रतिशत तक तक सस्ते दर में मिल जाती हैं।
- ऑपरेशन में लगाए जाने वाले कृत्रिम अंग को भी मरीजों को नहीं खरीदना होगा।
- ऑपरेशन के बाद जितने दिन भी मरीज को अस्पताल की निगरानी में रखा जाएगा, उसका भी खर्च मरीजों को नहीं देना होगा।
- मरीजों को अस्पताल में ही मुफ्त भोजन मिलेगा। एक तीमारदार भी देखरेख के लिए अस्पताल में रुक सकता है।
- डॉक्टरों के चेकअप या पैरा मेडिकल स्टॉफ की सुविधा के बदले भी मरीजों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
- अस्पतालों में अनावश्यक रोका भी नहीं जाएगा। सुधार होते ही अस्पतालों से छुट्टी दे दी जाएगी। इसके बाद मरीजों को संबंधित सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों का परामर्श लेकर दवाओं को जारी रखना होगा।
- हार्ट से संबंधित सर्जरी भी प्राथमिकता के आधार पर की जाती है। डॉक्टर भी नियमित जांच के लिए उपस्थित रहते हैं।
- लाइफ सपोर्टिंग सिस्टम का इस्तेमाल होने पर भी मरीज को अलग से शुल्क नहीं देना होगा।
इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
फ्री सर्जरी के लिए चयनित अस्पताल
- बत्रा हॉस्पिटल, एमबी रोड, तुगलकाबाद, नई दिल्ली
- भगवती अस्पताल, सेक्टर 11, रोहिणी, दिल्ली
- महाराजा अग्रसेन अस्पताल, रोहतक रोड, पंजाबी बाग, नई दिल्ली
- माता चंदन देवी अस्पताल, सी-1 ब्लॉक, जनकपुरी, दिल्ली
- तीर्थ राम शाह चैरिटेबल अस्पताल, राजपुर रोड, दिल्ली
- श्री बाला जी एक्शन मेडिकल इंस्टीट्यूट एफसी- 32, पश्चिमी विहार, दिल्ली
- सरोज अस्पताल एंड हार्ट इंस्टीट्यूट, मधुबन चौक, रोहिणी, दिल्ली
- रॉकलैंड अस्पताल, कुतुब इंस्टीट्यूशन एरिया, नई दिल्ली
- आरएलकेसी अस्पताल मेट्रो हार्ट इंस्टीट्यूट, नारायणा रोड, पांडव नगर, नई दिल्ली
- दिल्ली पार्क अस्पताल, 12 चौखंडी, नई दिल्ली
- मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, एफसी-50, सी 8 एलडी ब्लॉक, शालीमार बाग, दिल्ली
- माता चंदन देवी अस्पताल, सी-1 ब्लॉक, जनकपुरी, नई दिल्ली
हार्ट सर्जरी के लिए चयनित अस्पताल
- राष्ट्रीय हार्ट संस्थान, 49 कम्युनिटी सेंटर, कैलाश पूर्वी, दिल्ली
- मूलचंद खैराति राम अस्पताल, लाजपत नगर, नई दिल्ली
- मेट्रो अस्पताल, रिंग रोड, लाजपत नगर, नई दिल्ली
- मेट्रोल अस्पताल एंड कैंसर इंस्टीट्यूट, 21 सामुदायिक केंद्र, प्रीत विहार, दिल्ली
- दिल्ली हार्ट एंड लंग इंस्टीट्यूट, पंचकूअर रोड, नई दिल्ली
यूरो सर्जरी के लिए चयनित अस्पताल
- खंडेलवाल अस्पताल एवं यूरोलॉजी सेंटर, बी-16, ईस्ट कृष्ण नगर, दिल्ली
- जीवन नर्सिंग होम एंड हॉस्पिटल, 2 बी, पुसा रोड, नई दिल्ली
- जैन अस्पताल, जागृति एन्क्लेव, दिल्ली
हार्ट के अलावा अन्य सर्जरी के लिए चयनित अस्पताल
- पचंशील अस्पताल, वजीराबाद रोड, यमुना विहार, दिल्ली
- जीएस अस्पताल, रोहतक रोड, पंजाबी बाग, नई दिल्ली
- जीवन अनमोल अस्पताल, मयूर विहार, अपोजिट प्रताप नगर, दिल्ली
- जीवन माला अस्पताल, न्यू रोहतक रोड, दिल्ली
- गोयल हॉस्पिटल, न्यू रोहतक रोड, दिल्ली
- दीपक मेमोरियल हॉस्पिटल, विकास मार्ग, दिल्ली
- भगत चंद्र अस्पताल, महावीर एनक्लेव, पॉलम कालोनी, नई दिल्ली
- बसंत हॉस्पिटल, ए -1, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, नई दिल्ली
आंख की सर्जरी के लिए चयनित अस्पताल
- विजीटेक, ए-10, दक्षिणी एक्टेंशन भाग-2, नई दिल्ली-4
- श्रॉफ नेचर सेंटर, एक-9, कैलाश कालोनी, नई दिल्ली
- नारंग नेत्र संस्थान, बी-8, देरवाल नगर, दिल्ली
- डॉ. पटनायक लेजर आई इंस्टीट्यूट, सी-2, ग्राउंट फ्लोर, लाजपत नगर, नई दिल्ली
- सेंटर फॉर साइट, सफदरगंज एन्क्लेव, नई दिल्ली
- भारती नेत्र फाउंडेशन, ईस्ट पटेल नगर, नई दिल्ली
एनसीआर के चयनित अस्पताल
- आईसीएआरआई हॉस्पिटल, सेक्टर 26, नोएडा
- कैलाश हॉस्पिटल, सेक्टर 27 नोएडा
- प्रकाश अस्पताल, सेक्टर 33, नोएडा
- मेदांता, सेक्टर-38, गुड़गांव
- मेट्रो अस्पताल एंड हार्ट इंस्टीट्यूट, पालम विहार गुड़गांव
- पार्क अस्पताल, साउथ सिटी-लो, सेक्टर 47, सोहा रोड, गुड़गांव
- यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, एच-1, कौशांबी, गाजियाबाद
- नरिंदन मोहन हॉस्पिटल एंड हार्ट सेंटर, मोहन नगर, गाजियाबाद
- यशोदा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, नेहरू नगर, गाजियाबाद
- मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, वैशाली, गाजियाबाद
- पार्क अस्पताल, जे ब्लॉक, ऑफ कोर्ट, फरीदाबाद
- सर्वोदय अस्पताल, वीएमसीए रोड, सेक्टर-8, फरीदाबाद
- मेट्रो हार्ट इंस्टीट्यूट, सेक्टर 16-ए, फरीदाबाद
- एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, सेक्टर 21 एक, बदकल फ्लाई ओवर रोड, फरीदाबाद
इन बीमारियों की होगी सर्जरी
- सीएबीजी (हार्ट)
- लैप्रोस्केपिक गाल ब्लेडर सर्जरी
- किडनी स्टोन सर्जरी
- पीसीएनएल 17 प्रकार के
- प्रोस्टेट सर्जरी
- टीआरपीपी दो प्रकार
- थायराइड सर्जरी 8 प्रकार की
- हामोरेहोइक्टॉमी की सर्जरी 9 प्रकार
- लैप्रोस्कोपिक परिशिष्ट की सर्जरी
- मोतियाबिंद की सर्जरी
- नाक की सर्जरी 3 प्रकार
- कान की सर्जरी 6 प्रकार
- गले की सर्जरी 2 प्रकार