चुनावी साल में हरियाणा में बंपर भर्तियां हो रही हैं। हरियाणा स्टॉफ सेलेक्शन कमिशन यानि एचएसएससी ने कैनल पटवरी के एक हजार से अधिक पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। फार्म जमा करने की आखिरी ता रीख दो जुलाई आधी रात को समाप्त हो जाएगी। तो आप आवेदन करने के साथ ही HSSC Canal patwari Admit Card 2019 को डाउनलोड करने का तरीका भी जान लीजिए।
एचएसएससी कैनल पटवारी 2019 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 18 जून से चल रही है। इसी दिन विज्ञापन प्रकाशित हुआ और इसी दिन से आवेदन की प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया गया। फार्म ऑनलाइन ही भरे जा सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन की व्यवस्था को हरियाणा में समाप्त कर दिया गया है।
एचएसएससी कैनल पटवारी एडमिट कार्ड 2019 की पूरी जानकारी । HSSC Canal patwari Admit Card 2019
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को एचएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसका लिंक आपको आर्टिकल के आखिर में मिल जाएगा।
- भर्ती प्रक्रिया कैनल पटवारी के 1100 पदों को भरने के लिए शुरू की गई है।
- आवेदन वही लोग कर सकेंगे जिनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक का समकक्ष डिग्री होगी।
- आवेदक के पास 10वीं, 12वीं या स्नातक में हिंदी या संस्कृत में से एक विषय होना चाहिहए।
- आवेदक की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए। अधिकतम आयु के लिए 42 साल की सीमा निर्धारित की गई है।
- आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर पहले लॉगिन आईडी और पासवर्ड को क्रिएट करना होगा। यह काम किसी साइबर कैफे पर आसानी से हो जाएगा।
- लॉगिन आईडी व पासवर्ड क्रिएट हो जाने के बाद आप सबसे पहले लॉग इन करिए।
- वेबसाइट पर सबसे पहले अपना नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि व पता भरें।
- इसी के साथ ही पासपोर्ट साइज की फोटो व सिग्नेचर भी स्कैन करवा के अपलोंड कर दें।
- आवेदकों को इसी के साथ ही अपने एजुकेशनल डाक्यूमेंट्स भी अपलोड करने होंगे।
- फार्म जमा करने की आखिरी तारीख 2 जुलाई 2019 है। 2 जुलाई की रात 11 बजकर 59 मिनट के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
अभ्यर्थियों को तीन दिन का समय फीस जमा करने का मिलेगा। फीस जमा करने की आखिरी तारीख 5 जुलाई निर्धारित की गई है। - पांच जुलाई की शाम तक फीस नहीं जमा की तो फार्म रिजेक्ट मान लिया जाएगा।
- फार्म भरने के लिए यहां पर क्लिक करें।
- अब आप फार्म भर चुके हैं तो एडमिट कार्ड को भी डाउनलोड करने का तरीका जान लीजिए। यह बहुत ही आसान है।
- आपको एचएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट पर जाने के लिए यहां पर क्लिक करें।
- वेबसाइट पर पहुंचते ही आपको एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने का लिंक नजर आएगा। लिंक आने में अभी कुछ दिन का समय लगेगा।
- ई एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको नियमित वेबसाइट पर नजर रखनी होगी। एडमिट कार्ड जारी होने की घोषणा वेबसाइट पर ही होगी। इसी के साथ एडमिट कार्ड का लिंक भी वेबसाइट पर आ जाएगा।
- आप लॉगिन करके एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपके पास प्रिंटर नहीं है तो भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है।
- आप ई एडमिट कार्ड डाउनलोड करके उसे पेन ड्राइव में सेव कर लें। पेन ड्राइव लेकर किसी भी साइबर कैफे पर जाएं और प्रिंट निकलवा लें।
- बस वेबसाइट पर से नजर न हटाएं। एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्र व परीक्षा तिथि का भी उल्लेख होगा। इसलिए वेबसाइट से दूरी न बनाएं। वेबसाइट को नियमित चेक करें। कहीं ऐसा न हो कि एग्जाम हो जाए और आपको पता ही न चले।
- न्यूज पेपर्स को भी नियमित पढ़ें। न्यूज पेपर भी परीक्षा की तिथि एडमिट कार्ड को अपलोड करने की सूचना प्रकाशित करवाई जाएगी। इसका विज्ञापन भी निकाला जाएगा।
एचएसएससी जेई भर्ती 2019
हरियाणा के डिप्लोमा होल्डर्स की लॉटरी लगने वाली है। हरियाणा स्टॉफ सेलेक्शन कमिशन ने जूनियर इंजीनियर पद पर बड़े पैमाने पर भर्तियां निकाली हैं। आवेदन की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है जो अगले महीने की चार तारीख तक चलेगी। तो अब भी वक्त है बीटेक डिग्री होल्डर फटाफट आवेदन कर दें। हम आपको HSSC JE Jobs 2019 के बारे में विस्तार से बताते हैं।
हरियाणा में जूनियर इंजीनियर के पद पर इतनी बड़ी संख्या में भर्ती के लिए आवेदन पहली बार आमंत्रित किए गए हैं। भर्तियां तो पहले भी आती रहती थीं लेकिन वह छिटपुट रहती थीं। इस बार तो हरियाणा सरकार ने पूरा पिटारा ही खोल दिया है। इस बार 1624 पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
- हरियाणा स्टॉफ सेलेक्शन कमिशन ने जूनियर इंजीनियर के 1624 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन 20 जून को जारी किया।
- इसी दिन से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। आवेदन पत्र 4 जुलाई 2019 की रात 11 बजकर 59 मिनट तक भरे जा सकेंगे।
- फीस जमा करने की आखिरी तारीख 8 जुलाई निर्धारित की गई। यानि आवेदन करने वालों को चार दिन फीस जमा करने के लिए अतिरिक्त मिलेंगे।
- आवेदन वही व्यक्ति कर सकता है जिसने हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड या हरियाणा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किस संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा किया हो।
- बीटेक डिग्री होल्डर्स को निराश होने की जरूरत नहीं है। सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री रखने वाले युवा भी आवेदन कर सकते हैं।
- बीटेक की डिग्री भी किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी द्वारा होनी चाहिए।
- आवेदक की उम्र 17 साल से कम और 42 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- आवेदन ऑनलाइन ही किए जा सकते हैं। आवेदन के लिए यहां पर क्लिक करें।
- सबसे पहले आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड को क्रिएट करना होगा। इसके बाद फिर से लॉगिन करके फार्म के सेक्शन में जाना होगा।
- वहां पर आपको नाम, पिता का नाम, पता, जन्म तिथि व शैक्षणिक योग्यता का उल्लेख करना होगा।
- फार्म भरने के बाद आपको अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो व सिग्नेचर की स्कैन कॉपी को अपलोड करना होगा।
- फार्म हर हाल में चार जुलाई तक सबमिट कर देना है। फीस जमा करने के लिए आवेदकों को चार दिन का अतिरिक्त समय मिलेगा।