उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड यानि यूपीपीआरपीबी ने स्टेनोग्राफर, कंप्यूटर ऑपरेटर और सब इंस्पेक्टर पदों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी दिए हैं। एडमिट कार्ड को यूपी पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। तो आप लगे हाथ UP Police Jobs Admit Card 2019 को डाउनलोड करने का तरीका जान लीजिए।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड यानि यूपीपीआरपीबी की परीक्षाओं का आयोजन 11 जुलाई को होगा। एसएससी ने रिक्तियां 2017 में जारी की थीं। सहायक उप निरीक्षक यानि एएसआई, उप निरीक्षक यानि एसआई के पद के लिए दस्तावेज सत्यापन और शारीरिक योग्यता परीक्षा के बाद टाइपिंग की परीक्षा होगी।
यूपी पुलिस भर्ती एडमिट कार्ड 2019 की पूरी जानकारी । UP Police Jobs Admit Card 2019
- यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट पर जाना होगा।
- आपको होम पेज पर ही एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक मिलेगा। इसको क्लिक कीजिए।
- एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आपको जरूरी जानकारियां जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि को भरना होगा।
- सारी जानकारियों को भरने के बाद जैसे ही आप सबमिट का बटन क्लिक करेंगे, एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा।
- आप पहले इसको डाउनलोड करें और फिर इसका प्रिंट निकाल लें। आपके पास प्रिंटर न हो तो डाउनलोड फाइल को पेन ड्राइव में सेव कर लें।
- आप किसी भी साइबर कैफे पर जाकर पेन ड्राइव से एडमिट कार्ड का प्रिंट निकाल सकते हैं।
- एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें।
एसआई भर्ती के मापदंड
- यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर को पे बैंड 9300-34800 और ग्रेड पे 4200 रुपये प्रदान किया जाता है।
- आवेदक की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक की अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। एससी-एसटी व ओबीसी अभ्यर्थियों को पांच वर्ष की छूट मिलेगी।
- एसआई सिविल पुलिस व पीएसी के पलाटून कमांडर पद के लिए आवेदक का स्नातक होना जरूरी है। अग्नि शमन सेवा के लिए उम्मीदवार का विज्ञान में स्नातक होना जरूरी है।
- नीलिट, डीओईएसीसी से ओ लेवल सर्टिफिकेट, क्षेत्रीय सेना में दो साल की सेवा देने वाले व एनसीसी का बी सर्टिफिकेट पाने वाले अभ्यर्थियों को चयन में वरीयता दी जाएगी।
- सामान्य वर्ग, ओबीसी व एससी वर्ग के अभ्यर्थियों की लंबाई 168 सेमी होनी चाहिए। एसटी वर्ग के वे युवा भी आवेदन कर सकते हैं जिनकी लंबाई 160 सेमी है।
- सामान्य, ओबीसी व एससी अभ्यर्थियों का सीना सामान्य तौर पर 79 सेमी चौड़ा होना चाहिए। फुलाने पर सीने की चौड़ाई कम से कम 84 सेमी होनी चाहिए।
- एसटी अभ्यर्थियों को सीने की चौड़ाई में दो सेमी की छूट दी जाती है। एसटी अभ्यर्थी के सीने की चौड़ाई 77 सेमी होनी चाहिए। फुलाने पर सीना 82 सेमी होनी चाहिए।
- सामान्य, ओबीसी व एससी महिला अभ्यर्थियों की लंबाई 152 सेमी होनी चाहिए। एसटी महिला अभ्यर्थियों की लंबाई 147 सेमी व वजन कम से कम 40 किलो होना चाहिए।
- एसआई अभ्यर्थियों को 4.8 किमी की दौड़ 28 मिनट में पूरी करनी होगी। जो लोग तय समय में दौड़ पूरी नहीं कर पाएंगे, वे बाहर हो जाएंगे।
- इसी प्रकार महिला अभ्यर्थियों को 16 मिनट में 2.4 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी। मेडिकल बोर्ड द्वारा तीन चरणों के सफल अभ्यर्थियों की सूची तैयार की जाएगी। इसमें लिखित परीक्षा के नंबर भी जुड़ेंगे।
- जो भी मेरिट में आएगा, पुलिस भर्ती बोर्ड उसको पहले ट्रेनिंग के लिए भेजेगा और फिर पोस्टिंग होगी।
- चयन से पहले अभ्यर्थियों के सारे प्रमाण पत्रों की जांच होगी और पुलिस रिकार्ड भी क्लीन होना चाहिए। अभ्यर्थी पर किसी तरह का मुकदमा नहीं होना चाहिए। आपराधिक मामले में मुकदमा होने पर अभ्यर्थन निरस्त हो सकता है।
- एसआई अभ्यर्थियों से लिखित परीक्षा में सामान्य हिंदी, कानून और संविधान, सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक योग्यता, मानसिक क्षमता परीक्षण, तर्क, इंटेलिजेंस कोटिएट टेस्ट आदि टॉपिक से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे।
- लिखित परीक्षा लॉ, संविधान व जनरल नॉलेज से 100 अंक के 40 प्रश्न पूछे जाएंगे। सामान्य हिंदी के भी 40 प्रश्न होंगे जो 100 नंबर के होंगे।
- मेंटल एप्टीट्यूट टेस्ट, इंटेलिजेंस टेस्ट, टेस्ट और रिजनिंग के 100 नंबर के 40 सवाल भी पूछे जाएंगे।
- अंक गणित और मेंटल एबिलिटी टेस्ट के भी 100 नंबर के 40 सवाल पूछे जाएंगे।
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के मापदंड
- यूपी पुलिस कांस्टेबल व पीएसी कांस्टेबल के पद पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को पे बैंड 4200-20200 व ग्रेड पे 2000 प्रदान किया जाता है।
- अभ्यर्थी का 10+2 उत्तीर्ण होना आवश्यक है। सामान्य वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 23 के बीच होनी चाहिए।
- एससी-एसटी व ओबीसी वर्ग के 28 वर्ष तक के अभ्यर्थी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में हिस्सा ले सकते हैं।
- सामान्य वर्ग की महिला अभ्यर्थियों की आयु 18 से 26 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। ओबीसी, एससी व एसटी वर्ग की महिला अभ्यर्थियों की आयु 18 से 31 वर्ष के बीच है।
- अब अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा को पास करना होता है। पहले यह व्यवस्था लागू नहीं थी। पहले अभ्यर्थियों को 10वीं में 100 अंक, 12वीं में 200 व फिजिकल टेस्ट के लिए 200 अंकों को जोड़ने की व्यवस्था होती थी। इसी आधार पर मेरिट बनती थी।
- अब लिखित परीक्षा के साथ-साथ कांस्टेबल अभ्यर्थियों को दक्षता परीक्षा भी पास करनी होती है।
- अभ्यर्थी की लंबाई 168 सेंटी मीटर होनी चाहिए। एसटी उम्मीदवार का 160 सेंटी मीटर लंबा होना जरूरी है।
- सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों का सीना 79 सेंटी मीटर चौड़ा होना चाहिए। फुलाने पर सीना कम से कम 84 सेंटी मीटर हो जाना चाहिए।
- एससी व एसटी अभ्यर्थियों का सीना 77 सेंटी मीटर होना चाहिए। फुलाने पर सीने की चौड़ाई कम से कम 82 सेंटी मीटर होनी चाहिए।
- महिला अभ्यर्थियों की लंबाई 152 सेंटी मीटर होनी चाहिए। एससी व एसटी महिला उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 147 सेंटी मीटर होनी चाहिए।
- ऊंचाई के अनुसार वजन भी होना चाहिए। वजन कम से कम 40 किलो होना चाहिए।
ऐसे करें आवेदन
- सब इंस्पेक्टर भर्ती प्रक्रिया के बारे में भी जान लीजिए। आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट को आप जैसे ही ओपन करेंगे, भर्ती की सारी सूचनाएं आपको मिल जाएंगी। आपकों इसी वेबसाइट पर नियमावली, अधियाचन, सामान्य प्रश्न, परिणाम भी मिल जाएंगे।
- आपको बस भर्ती के लिंक को क्लिक करना है। आपको आवेदन की अंतिम तिथि, मानक, मापदंड, परीक्षा की तिथि की जानकारी भी मिल जाएगी।
- एडमिट कार्ड कहां से डाउनलोड करना है, इसकी जानकारी भी आपको वेबसाइट के जरिए मिल जाएगी।
- इस वेबसाइट पर भर्ती से जुड़ी सारी सूचनाएं समय समय पर अपडेट की जाती हैं। वर्तमान में नौ अप्रैल को नागरिक पुलिस व पीएसी में कांस्टेबल के पद पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। भर्ती के लिए विज्ञापन 9 अप्रैल को जारी किया जाएगा।
- इसमें परीक्षा के तीनों चरणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। भर्ती के लिए तीन चरण निर्धारित हैं, ऑफलाइन लिखित परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण व शारीरिक दक्षता परीक्षण।