सीटीईटी यानि सेंट्रल टीचिंग एलिजिबिलिटी टेस्ट। केंद्र सरकार की शिक्षक भर्ती परीक्षाओं में शामिल होने के लिए सीटीईटी क्लीयर करना जरूरी है। सीटीईटी का आयोजन हर साल किया जाता है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। आवेदन पत्र 24 फरवरी तक स्वीकार किए जाएंगे। लगे हाथ आप Ctet application 2020 की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल कर लीजिए।
सीटीईटी को पास किए बिना आप केंद्र सरकार के स्कूलों में शिक्षक नहीं बन सकते। इसके दो पेपर होते हैं। पेपर वन में वे शामिल हो सकते हैं जिनको कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को पढ़ना है। कक्षा छह से आठ के बच्चों को पढ़ाने की अर्हता पाने के लिए दूसरे पेपर को पास करना होता है। आप सिलेबस समेत अन्य जानकारियों के लिए हमारे साथ बने रहिए।
सीटीईटी आवेदन 2020 की पूरी जानकारी । Ctet application 2020
- सीटीईटी के लिए आवेदन करना बेहद आसान है। आवेदन ऑनलाइन ही किए जा सकते हैं। आवेदन का लिंक आपको आर्टिकल के आखिर में प्रदान किया जाएगा।
- सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद एग्जाम फीस पे करने व फोटो अपलोड करने का ऑप्शन मिलेगा। इसके बाद डाउनलोड कन्फर्म पेज के ऑप्शन को क्लिक करें।
- जिन लोगों ने पहले से रजिस्ट्रेशन करवा रखा है। वे सीधे लॉग इन कर सकते हैं और परीक्षा को सेलेक्ट कर एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड व सिक्योरिटी पिन को एंटर का साइन इन कर सकते हैं। वे इसके बाद Admit Card को डाउनलोड कर सकेंगे।
सीटीईटी पेपर-1
इसके बारे में आप विस्तार से जान लीजिए। प्रश्न पत्र 150 अंकों का होता है और हर प्रश्न एक नंबर का होता है। बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र चैप्टर से 30, भाषा-1 अनिवार्य विषय से 30, भाषा-2 अनिवार्य से 30, गणित से 30 व पर्यावरण अध्ययन से 30 प्रश्न पूछे जाते हैं। परीक्षा 150 मिनट यानि ढाई घंटे की होती है। यहां टाइम मैनेजमेंट बहुत काम आता है।
सीटीईटी पेपर-1
- चाइल्ड डवलपमेंट प्राइमरी स्कूल पर 15 सवाल होंगे।
- कॉन्सेप्ट ऑफ डेवलपमेंट एंड इंट्स रिलेशनशिप
- प्रिंसिपल्स ऑफ डेवलपमेंट ऑफ चिल्ड्रेन
- इन्फ्लूएंस ऑफ हेरेडिटी एवं इन्वायरमेंट
- सोशलाइजेशन प्रोसेस,
- कॉन्सेप्ट ऑफ चाइल्ड सेंटर्ड एंड प्रोग्रेसिव एजुकेशन
- क्रिटिकल प्रेसपेक्टिव ऑफ द कन्सट्रक्ट इंटेलिजेंस
- मल्टी डाइमेंशनल इंटेलिजेंस
- भाषा एवं विचार
- जेंडर एज ए सोशल कन्स्ट्रक्ट
- इंडिविजुअल डिफरेंस एमंग लर्नर, डिफरेंस बेस्ड ऑन डायवर्सिटी, भाषा, लिंग, जाति, समाज, धर्म
- असेसमेंट फॉर लिर्निंग, स्कूल बेस्ड असेसमेंट, कांटीन्युअस एंड काम्प्रेहेंसिव इवोल्युशन
- फॉरम्युलेशन एप्रोप्रिएट कोश्चयन्स फॉर असेंसिंग रिडनेस लेवल ऑफ लर्नर
- कान्सेप्ट ऑफ इनक्ल्युसिव एजुकेशन एंड अंडरस्टैंडिंग चिल्ड्रेन विद स्पेशल नीड्स
- एड्रेसिंग लर्नर फ्राम डायवर्स बैकग्राउंड इनक्ल्यूडिंग डिसएडवांटेज एंड डिपरिवेड
- लर्निंग एंड पेडेलॉजी से 10 सवाल पूछे जाएंगे। इसके अंतर्गत इन टॉपिक्स को शामिल किया गया है।
- हाउ चिल्ड्रेन थिंक एंड लर्न, हाउ एंड वॉय चिल्ड्रेन फेल
- बेसिक प्रोसेस ऑफ टीचिंग एंड लर्निंग, चिल्ड्रेन्स स्ट्रेटजी ऑफ लर्निंग, सोशल कॉन्टेक्स्ट ऑफ लर्निंग
- चाइल्ड एज से प्राब्ल्म सॉल्वर एंड ए साइंटिफिक इन्वेस्टिगेटर
- अल्टरनेटिव कान्सेप्शन ऑफ लर्निंग इन चिल्ड्रेन, अंडरस्टैंडिंग चिल्ड्रेन्स एरर एज ए सिग्निफिकेंट स्टेप्स
- कॉगिन्शन एंड इमोशन्स
- मोटिवेशन एंड लर्निंग
- फैक्टर्स कान्ट्रीब्यूटिंग टू लर्निंग-पर्सनल एंड इन्वॉयरमेंटल
- लैंग्वेज-1 से 30 सवाल होंगे। 15 सवाल कॉम्प्रीहेंशन से होंगे।
- इसके अंतर्गत रीडिंग अनसीन पैसेजेज, दो पैसेज प्रोज व ड्रामा
- कोश्चयन ऑन काम्प्रीहेंशन, इन्फ्रेंस, ग्रामर एंड वर्बल एबिलिटी से आते हैं
- पेडिएओलॉजी ऑफ लैंग्वेज डेवलमेंट से भी 15 सवाल होंगे।
- इसके अंतर्गत प्रिंसिपल्स ऑफ लैंग्वेज टीचिंग
- रोल ऑफ लिस्टिंग एंड स्पीकिंग, फंक्शन ऑफ लैंग्वेज एंड हॉउ चिल्ड्रेन यूज इट टूल
- क्रिटिकल प्रेसपेक्टिव ऑन द रोल ऑफ ग्रामर इन लर्निंग ए लैंग्वेज फॉर कम्युनिकेशन आइडियाज वर्बली एंड इन राइटिंग फार्म
- चैलेंजेज ऑफ टीचिंग लैंग्वेज इन ए डायवर्स क्लासरूम
- लैंग्वेज स्किल्स
- इवोल्यूशन लैंग्वेज एंड प्रोफिशयंसी : स्पीकिंग, लिसिनिंग, रीडिंग एंड राइटिंग
- टीचिंग लर्निंग मैटेरियल : टेक्स्ट बुक, मल्टी मीडिया मैटैरियल्स, मल्टीलिंग्युअल रिसोर्स ऑफ द क्लासरूम
- रेमेडियल टीचिंग
- लैंग्वेज-2 से 30 सवाल होंगे।
- टू अनसीन प्रोज पैसेज विद कोश्चयन ऑन काम्प्रीहेंसन, ग्रामर एंड वर्बल एबिलिटी
- पीडियोलॉजी ऑफ लैंग्वेज डेवलपमेंट से 15 सवाल होंगे।
- लर्निंग एंड कोश्चयन
- प्रिसिंपल ऑफ लैंग्वेज टीचिंग
- रोल ऑफ लिसिनिंग एंड स्पीकिंग
- क्रिटिकल प्रोसपेक्टिव ऑन द रोल ऑफ ग्रामर इन लर्निंग अ लैंग्वेज फॉर कम्युनिकेशन आइडियाज वर्बली
- चैलेंजेज ऑफ टीचिंग लैंग्वेज इन ए डायवर्स क्लासरूम, लैंग्वेज डिफिकल्टीज, एरर एंड डिसऑर्डर
- लैंग्वेज स्किल्स
- इवोल्यूटिंग लैंग्वेज
- टीचिंग – लर्निंग मैटेरियल, टेक्स्ट बुक, मल्टी मीडिया मैटेरियल, मल्टीलैंग्युअल रिसोर्स ऑफ द क्लासरूम
- रेमेडियल टीचिंग
- मैथ से 30 सवाल होंगे। कंटेंट से 15 सवाल होंगे।
- ज्याेमैट्री
- शेप्स एंड स्पेशियल अंडरस्टैंडिंग
- सॉलिड्स अराउंड अस
- नंबर्स
- एडिशन एंड सब्सट्रैक्शन
- डिवीजन
- मेजरमेंट
- वेट
- टाइम
- वॉल्यूम
- डॉटा हैंडलिंग
- पैटर्न
- मनी
- पीडिआजियोजिकल इश्यू से 15 सवाल होंगे।
- नेचर ऑफ मैथमेटिक्स
- कम्युनिटी मैथमेटिक्स
- इवोल्यूशन थ्रू फार्मल एंड इनफार्मल मैथर्ड
- प्राब्लम ऑफ टीचिंग
- एरर एनालिसिस एंड रिलेटैड ऑसपेक्ट्स ऑफ लर्निंग एंड टीचिंग
- इनवॉयरमेंट्ल स्टडीज से 30 सवाल होंगे। 15 सवाल कंटेंट से पूछे जांएगे।
- फैमिली एंड फ्रेंड
- रिलेशनशिप
- वर्क एंड पे
- एनिमल्स
- प्लेनेट
- फूड
- शेल्टर
- वॉटर
- ट्रैवल
- थिंक्स वी मेक एंड डू
- पीडियॉगोलॉजिकल इश्यूज से भी 15 सवाल होंगे।
- कान्सेप्ट्स एंड स्कोप ऑफ ईवीएस
- सिग्निफिकेंस ऑफ ईवीएस, इंट्रीगेटेड ईवीएस
- इन्वॉयरमेंटल स्टडीज एंड एजुकेशन
- लर्निंग प्रिंसिपल्स
- स्कोप एंड रिलेशन टू साइंए एंड सोशल साइंस
- एप्रोच्स ऑफ प्रेसेंटिंग कॉन्सेप्ट्स
- एक्टीविटीज
- एक्सपेरिमेंट, पार्टिकल वर्क
- डिस्कशन
- सीसीई
- टीचिंग मैटेरियल एंड एड्स
- प्राब्लम्स
सीटीईटी पेपर-2
- बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र से 30, भाषा-1 अनिवार्य से 30, भाषा-2 अनिवार्य से 30, गणित और विज्ञान या सामाजिक अध्ययन व सामाजिक विज्ञान से 60 सवाल पूछे जाते हैं।
- यह पेपर सोशल स्टडीज व सोशल साइंस के शिक्षकों के लिए है। पेपर-2 में भी कुल 150 सवाल होते हैं और इनको हल करने के लिए 150 मिनट का ही समय मिलता है।
- यानि एक सवाल एक मिनट में हल करना होगा। पेपर इस तरह से डिजाइन किया जाता है ताकि अभ्यर्थी को हर सवाल पर एक मिनट से ज्यादा का समय देना पड़े।
- इस पर जीत आप बेहतर टाइम मैनेजमेंट करके ही हासिल कर सकते हैं। हम आपको सिलेबस की विस्तार से जानकारी देते हैं।
- चाइल्ड डेवपमेंट पर 15 सवाल पूछे जाएंगे। जो इन चैप्टर्स से लिए जाएंगे।
- कॉन्सेप्ट ऑफ डेवलपमेंट एंड इट्स रिलेशनशिप विद लर्निंग
- प्रिंसिपल्स ऑफ द डेवलमेंट ऑफ चिल्ड्रेन
- इन्फ्ल्यूएंस ऑफ हेरेडिटी एंड इन्वॉयरमेंट
- सोशेलाइजेशन प्रोसेस : सोशल वर्ल्ड एंड चिल्ड्रेन
- कन्स्ट्रक्ट्स एंड क्रिटिकल प्रेसपेक्टिव
- कॉन्सेप्ट ऑफ चाइल्ड सेर्ग्ड एंड प्रोग्रेसिव एजुकेशन
- क्रिटिकल प्रासपेक्टिव ऑफ कन्स्ट्रक्ट्स ऑफ इंटेलिजेंस
- मल्टी डायमेंशनल इंटेलिजेंस
- लैंग्वेज एंड थॉट्स
- जेंडर एज ए सेशल कन्स्ट्रक्ट, जेंडर रोल्स, जेंडर बेस्ट एजुकेशनल प्रैक्टिस
- इंडिव्युजुअल डिफरेंस एमंग लर्नर्स, अंडरस्टैंडिंग डिफरेंस बेस्ड ऑन डायवर्सिटी ऑफ लैंग्वेज, कास्ट, जेंडर, कम्युनिटी, रिलीजन
- डिस्टिंक्शन बिटविन असेसमेंट फॉर लर्निंग एंड असेसमेंट ऑफ लर्निंग, स्कूल बेस्ड असेस्मेंट, कान्टीन्युअस एंड कॉम्प्रीहेंसिव एवोल्युशन एंड फॉर असेसिंग लर्नर एचीवमेंट
- कॉन्सेप्ट ऑफ इन्फ्ल्यूएंस एंड अंडरस्टैंडिंग चिल्ड्रेन विद स्पेशल नीड्स
- एड्रेसिंग लर्नर्स फ्रॉम डायवर्स बैकग्राउंड इन्क्लूडिंग डिस्एडवांटेज एंड डिप्रिवेड
- एड्रेसिंग द नीड्स ऑफ डिस्ड्रेन विद लर्निंग डिफिकल्टीज, इम्पॉयरमेंट
- एड्रेसिंग द टैलेंडेड, क्रिएटिव, स्पेशली एबल लर्नर्स
- लर्निंग एंड पीडिएजोजी से 10 सवाल होंगे।
- हाउ चिल्ड्रेन थिंक एंड लर्न, हाउ एंड वाय चिल्ड्रेन फेस, एचीव सक्सेस इन स्कूल परफार्मेंस
- बेसिक प्रोसेस ऑफ टीचिंग एंड लर्निंग, चिल्ड्रेन स्ट्रेटजीज ऑफ लर्निंग एज अ सोशल एक्टीविटीज, सोशल कान्टेक्स्ट ऑफ लर्निंग
- चाइल्ड एज ए प्राब्लम सॉल्वर एंड ए सेंस्टिव इन्वेस्टिगेटर
- अल्टरनेटिव कान्सेप्शन ऑफ लर्निंग इन चिल्ड्रेन, अंडरस्टैंडिंग चिल्ड्रेन्स एरर एज ए सिग्निफिकेंट स्टेप्स इन लर्निंग प्रोसेस
- कॉग्नीशन एंड इमोशन
- मोटिवेशन एंड लर्निंग
- फैक्टर्स कान्ट्रीब्यूटिंग टू लर्निंग- पर्सनल एंड इन्वॉयरमेंटल
- लैंग्वेज-1 से 30 सवाल होंगे। लैंग्वेज कॉम्प्रीहेंशन से 15 सवाल आएंगे।
- रीडिंग अनसीन पैसेज- टू पैसेज वन प्रोज और ड्रामा व वन पोयम विद कोश्चयन्स ऑन कॉम्प्रीहेंशन, इन्फ्रेंस, ग्रामर एंड वर्बल एबिलिटी
- लैंग्वेज डेवलपमेंट से 15 सवाल होंगे।
- लर्निंग एंड एक्यूजिशन
- प्रिंसिपल्स ऑफ लैंग्वेज टीचिंग
- रोल ऑफ लिस्टिनिंग एंड स्पीकिंग, फंक्शन ऑफ लैंग्वेज एंड हाउ चिल्ड्रेन यूज इट एज ए टूल
- क्रिटिकल प्रेसपेक्टिव ऑन द रोल ऑफ ग्रामर इन लर्निंग लैंग्वेज फॉर कम्युनिकेटिंग आइडियाज वर्बली एंड इन रिटेन फार्म
- चैलेंजेज ऑफ टीचिंग लैंग्वेजेज इन डायवर्स क्लास रूम, लैंग्वेज, डिफिकल्टीज, एरर एंड डिसआर्डर
- लैंग्वेज स्किल्स
- इवोल्यूटिंग लैंग्वेज काम्प्रीहेन्सन एंड प्रोफिशियंसी, स्पीकिंग, लिस्टिंग, रीडिंग एंड राइटिंग
- टीचिंग-लर्निंग मैटैरियल – टेक्स्ट बुक, मल्टी मीडिया मैटेरियल्स, मल्टी लैंग्युअल रिसोर्स ऑफ द क्लास रूम
- रेमेडियल टीचिंग
- लैंग्वेज-2 से भी 30 सवाल होंगे। लैंग्वेज कॉम्प्रीहेन्सन से 15 सवाल होंगे।
- रीडिंग अनसीज पैसेजेज, टू पैसेजेज वन प्रोस ऑर ड्रामा व वन पोयम विद कोश्चयन्स
- लैंग्वेज डेवलपमेंट से 15 सवाल होंगे।
- लर्निंग एंड इक्युएशन
- प्रिंसिपल ऑफ लैंग्वेज टीचिंग
- रोल ऑर लिसिनिंग एंड स्पीकिंग, फंक्शन ऑफ लैंग्वेज एंड हॉउ चिल्ड्रेन यूज इट एज ए टूल
- क्रिटिकल प्रॉसपेक्टिव ऑन द रोल ऑफ ग्रामर इन लर्निंग अ लैंग्वेज फॉर कम्युनिकेटिंग आइडियॉज
- चैलेंजेज ऑफ टीचिंग लैंग्वेजेज इन ए डायवर्स क्लास रूम
- लैंग्वेज स्किल्स
- इवोल्यूटिंग लैंग्वेज
- टीचिंग लर्निंग मैटेरियल
- लर्निंग एंड इक्यूजिशन
- प्रिंसिपल्स ऑफ लैंग्वेजेज टीचिंग
- रोल ऑफ लिस्निंग एंड स्पीकिंग
- मैथ एवं साइंस से 60 सवाल होंगे। मैथ से 30।
- कंटेंट 20 कोश्चयन्स
- नंबर सिस्टम
- नोइंउ ऑर नंबर्स
- प्लेइंग विद नंबर्स
- होल नंबर्स
- निगेटिव नंबर
- फ्रैक्शंस
- अलजेबरा
- इंट्रोडक्शन अलजेबरा
- रेशियो एंड प्रोपोरेशन
- ज्योमेट्री
- बेसिक जियोमेट्रिकल आइडियाज
- अंडरस्टैंडिंग एलिमेंट्री शेप्स
- सिमेट्री
- कन्सट्रक्शन
- मेन्सुरेशन
- डॉटा हैंडलिंग
- पीडियोजोजिकल इश्यू से 10 सवाल होंगे।
- नेचर ऑफ मैथमेटिक्स, लॉजिकल थिंकिंग
- प्लेस ऑफ मैथमेटिक्स कैरिकुलम
- लैंग्वेजेज ऑफ मैथमेटिक्स
- कम्युनिटी मैथमेटिक्स
- इवोल्युएशन
- रेमेडियल टीचिंग
- प्राब्लम ऑफ टीचिंग
- साइंस से 30 सवाल होंगे।
- फूड
- सोर्स ऑफ फूड
- कंपोनेंट्स ऑफ फूड
- क्लीनिंग फूड
- मैटैरियल्स
- मैटेरियल्स डेली यूज
- द वर्ल्ड ऑफ द लिविंग
- मूविंग थिंग वर्क
- इलेक्ट्रिक करेंट एंड सर्किट्स
- मैग्नेट्स
- नेचुरल फिनोमिना
- नेचुरल रिसोर्स
- नेचर एंड स्ट्रक्चर साइंस
- नेचुरल साइंस
- अंडरस्टैंडिंग एंड एप्रीसिएटिंग साइंस
- एप्रोच्स
- इनोवेशन
- टेक्स्ट मैटेरियल
- इवोल्यूशन
- प्राब्लम्स
- रेमेडियल टीचिंग
- सोशल साइंस/सोशल स्टडीज (साइंस व मैथ का विकल्प) से 60 सवाल होंगे।
- हिस्ट्री
- वेन, वेयर व हाउ
- द अर्लियस्ट सोसाइटीज
- द फर्स्ट फार्मर्स एंड हेरडर्स
- द फर्स्ट सिटीज
- अर्ली स्टेट्स
- न्यू आइडियाज
- कांटेक्ट विद डिस्टेंट लैंड्स
- पॉलिटिकल डेवलपमेंट
- कल्चर एंड साइंस
- न्यू किंग एंड किंगडम्स
- दिल्ली के सुल्तान
- आर्किटेक्चर
- क्रिएशन ऑफ इंप्यार
- सोशल चेंज
- रिलीजन कल्चर
- इस्टैबिलशमेंट ऑफ कंपनी पॉवर
- रूरल लाइफ एंड सोसाइटी
- कोलोनाइलिज्म एंड सोसाइटीज
- 1857 का विद्रोह
- वूमेन एंड रिफार्म
- चैलेंजिंग द कास्ट सिस्टम
- द नेशनलिस्ट मूवमेंट
- भारत आजादी के बाद
- भूगोल
- सोशल स्टडीज एंड एज ए साइंस
- अर्थ इन द सोलर सिस्टम
- ग्लोब
- इनवॉयरमेंट
- हवा
- पानी
- ह्यूमन इन्वॉयर्मेंट
- रिसोर्सेज
- एग्रीकल्चर
- सोशल एंड पॉलिटिकल लाइफ
- डायवर्सिटी
- गवनर्मेंट
- लोकल गवर्नमेंट
- मेकिंग अ लिविंग
- लोकतंत्र
- अंडरस्टैंडिंग मीडिया
- अनपैकिंग जेंडर
- संविधान
- पार्लियामेंट
- न्यायपालिका
- सोशल जस्टिस
- कॉन्सेप्ट एंड नेचर ऑफ सोशल साइंस
- क्लास रूम प्रोसेस
- डेवलेपमेंट क्रिटिकल थिंकिंग
- इंक्वॉयरी
- प्रोजेक्ट वर्क
- इवोल्युशन
ऐसे करें तैयारी
- तैयारी करने के लिए आप कोचिंग की जगह एनसीईआरटी की बुक्स पर ज्यादा भरोसा करें।
- हिंदी व अंग्रेजी की किताबें एनसीईआरटी की ऑफिशयल वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
- आप तैयारी के लिए प्रतिदिन कम से कम छह घंटे का समय निर्धारित करें।
- एनसीईआरटी के बाहर से सवाल नहीं पूछे जाएंगे।
- सवाल सीधे व सपाट नहीं होंगे बल्कि घुमाकर पूछे जाएंगे। सवालों में फंसे तो पूरा पेपर नहीं हल कर पांएगे।
- जो प्रश्न समझ में न आ रहा हो, उस पर न रुकें। आगे के सवाल पर जाएं।
- लास्ट के 15 मिनट छूटे हुए सवालों को दें।
- 10 मिनट जवाबों को फिर से चेक करने के लिए दें।
- सीटीईटी जुलाई 2020 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 24 जनवरी 2020 से आरंभ हो गई है जो 24 फरवरी 2020 तक चलेगी। आवेदन ऑनलाइन ही किए जा सकते हैं।
- आवेदन शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन करना होगा। इसके लिए आपको ज्यादा जानकारी आफिशियल वेबसाइट पर मिलेगी।
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए व अन्य जानकारियों के लिए यहां पर क्लिक करें।