मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग सहायक संचालक किसान कल्याण और कृषि विकास के पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी करेगा। आयोग की ऑफीशियल वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी करने की सूचना प्रेषित की जाएगी। अभ्यर्थी एडमिट कार्ड के लिए नोटिफिकेशन देखते रहें। हम आपको एडमिट कार्ड हासिल करने का तरीका बताने जा रहे हैं।
एमपीपीएससी सहायक संचालक किसान एडमिट कार्ड
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सहायक संचालक किसान कल्याण और कृषि विकास के पदों पर भर्ती करने के लिए पिछले साल नोटिफिकेशन जारी किया था। आवेदन प्रक्रिया आठ नवंबर से शुरू हुई थी और सात दिसंबर तक सभी आवेदन पूरे कर लिए गए थे। आरक्षित वर्ग के छात्रों को आवेदन करने की तिथि में छूट प्रदान की गई थी।
37 पदों पर होगी भर्ती
एमपीपीएससी सहायक संचालक किसान कल्याण और कृषि विकास के कुल 37 पदों पर भर्ती करेगा। इस परीक्षा के लिए 21 साल से 40 वर्ष आयु के बीच अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। आरक्षित वर्ग के छात्रों को इसमें भी छूट प्रदान की गई थी। न्यूनतम शैक्षिक योग्यता कृषि में बीएससी तय की गई थी।
कैसे हासिल करें एडमिट कार्ड
परीक्षा के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड हासिल करने के लिए अभ्यर्थियों को मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ऑफीशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के नाम से एक लिंक दिखाई देगा, जिसपर क्लिक करना होगा।
रजिस्ट्रेशन नंबर लिखें
अभ्यर्थियों से इसके बाद जरूरी जानकारी मांगी जाएगी। उन्हें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर लिखना होगा। अपना नाम और घर का पता भी लिखें। इसके बाद नीचे की तरफ मौजूद सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिख जाएगा। अभ्यर्थी एडमिट कार्ड की जांच अच्छी तरह कर सकते हैं। इसके बाद डाउनलोड प्रक्रिया की तरफ जाएं।
डाउनलोड करें
अभ्यर्थी अब एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड की कई कॉपी को डाउनलोड करना बेहतर रहेगा। ऐसा करने से बाद में किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। अभ्यर्थी इसे सेव भी कर सकते हैं। अगर एडमिट कार्ड में किसी तरह की गड़बड़ी सामने आती है तो इसकी शिकायत भी करें।