राजस्थान लोक सेवा आयोग की सीनियर टीचर ग्रेट-2 भर्ती के लिए काउंसिलिंग तिथि जारी कर दी गई है। काउंसिलिंग तीन से छह फरवरी के बीच आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी आरपीएससी की ऑफीशियल वेबसाइट पर विजिट कर एडमिट कार्ड हासिल कर सकते हैं। हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।
आरपीएससी सीनियर टीचर भर्ती 2020 । Rpsc senior teacher recruitment
राजस्थान लोक सेवा आयोग सीनियर टीचर ग्रेट-2 (टीएसपी एंड नॉन टीएसपी) के पदों पर भर्ती कर रहा है। इसके लिए वैकेंसी निकाली गई थी। अभ्यर्थियों ने बड़ी संख्या में इसमें भाग लिया था। अब चूंकि काउंसिलिंग डेट जारी की गई है, इसलिए अभ्यर्थियों को इसमें भाग लेना होगा। आरपीएससी की ऑफीशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार काउंसिलिंग का आयोजन तीन से लेकर छह फरवरी के बीच कराया जाएगा। अभ्यर्थियों को इस तिथि के बीच आयोजन स्थल पर पहुंचना होगा।
9000 पदो पर होगी भर्ती
राजस्थान लोक सेवा आयोग सीनियर टीचर ग्रेट-2 के करीब 9000 पदों पर भर्ती करेगा। इतनी बड़ी संख्या में टीचरों की भर्ती के बाद राजस्थान में पढ़ाई का माहौल और बेहतर होने की उम्मीद है। चूंकि बड़ी संख्या में टीचरों के पद खाली थे, इसलिए इनको भरने की मांग बहुत पहले से की जा रही थी।
एडमिट कार्ड हासिल करें
सीनियर टीचर ग्रेट-2 भर्ती के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी आरपीएससी की ऑफीशियल वेबसाइट पर विजिट कर एडमिट कार्ड हासिल कर सकते हैं। एडमिट कार्ड को ऑनलाइन ही हासिल करना होगा। अभ्यर्थी इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
जरूरी जानकारी लिखें
आरपीएससी की ऑफीशियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। लिंक ओपन होने के बाद अभ्यर्थियों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर लिखना होगा। दूसरे कॉलम में अपना नाम और घर का पता भी लिखना पड़ेगा।। इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद अभ्यर्थियों को सबमिट ऑप्शन दिखाई पड़ेगा, जिसपर क्लिक करना होगा। इसपर क्लिक करने के बाद उन्हें अपना एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ही दिख जाएगा। अभ्यर्थी एडमिट कार्ड की जांच अच्छी तरह कर सकते हैं। इसके बाद डाउनलोड प्रक्रिया को पूरा करें। अभ्यर्थी इसके बाद एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।