कर्मचारी चयन आयोग इस साल कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा (सीजीएल) के तहत अलग-अलग पदों पर ढेर सारी भर्तियां करेगा। एसएससी भर्ती को लेकर जल्द ही एक नोटिफिकेशन जारी करेगा। अलग-अलग पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अभ्यर्थी इससे जुड़ी दूसरी तमाम तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आयोग की ऑफीशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। हम आपको बताने जा रहे हैं कि किन-किन पदों पर भर्ती की जाएगी।
एसएससी सीजीएल भर्ती 2020
कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी अलग-अलग पदों पर होने वाली भर्तियों के लिए अप्रैल में घोषणा करेगा। इससे भी ज्यादा खास बात यह है कि इस दौरान उन खाली पदों को भरने के लिए प्रस्तावित परीक्षाओं का आयोजन भी किया जाएगा, जिनकी घोषणा 2019 में की गई थी। अभ्यर्थियों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसके लिए आयोग की ऑफीशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन भेजे जाते रहेंगे।
सब इंस्पेक्टर पद पर होगी भर्ती
एसएससी 2020 में जिन पदों पर भर्ती करने जा रहा है, उनमें मुख्य रूप से दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर पद पर भर्ती की जाएगी। इसके साथ केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में भर्ती की जाएगी। इसके अलावा जूनियर हिंदी अनुवादक, सीनियर हिंदी अनुवादक और हिंदी प्राध्यापक के पदों पर होने वाली परीक्षा के लिए अगले महीने घोषणा की जा सकती है।
बैकलॉग खत्म होगा
कर्मचारी चयन आयोग ने पिछले साल सीजीएल टियर-1 परीक्षा, जूनियर इंजीनियर टियर-1 परीक्षा और हिंदी अनुवादक टियर-2 परीक्षा की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक इसका आयोजन नहीं किया गया है। इन परीक्षाओं का आयोजन भी इसी साल जून तक किए जाने की संभावना है। अभ्यर्थी आयोग की ऑफीशियल वेबसाइट पर विजिट कर इन परीक्षाओं से जुड़ी दूसरी तमाम जरूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन करना होगा
एसएससी की सभी परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को आयोग की ऑफीशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। यहां ऑनलाइन फार्म भरने के साथ ही परीक्षा की फीस भी ऑनलाइन ही जमा करना पड़ेगा। फोटो और परीक्षा के लिए जरूरी दस्तावेजों अपलोड कर फार्म को आसानी के साथ भरा जा सकता है।